April 2, 2023

Bilasa

news

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्युत कर्मियों ने किया योगाभ्यास योग को नियमित दिनचर्या में करें शामिल- कार्यपालक निदेशक

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र द्वारा आठवें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तिफरा स्थित कल्याण भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक श्री अनिल गुप्ता, श्री किशुन कुर्रे एवं सुश्री मीनाक्षी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने विभिन्न प्राणायाम एवं योग मुद्राओं का अभ्यास किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने अपने उद्बोधन में विद्युत कर्मियों कोे 8 वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ एवं मन की एक्रागता बढ़ती है। योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाती है। यदि हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ रहेगा तथा मन भी स्वस्थ रहेगा।
योग शिविर में अति.मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप, अधीक्षण अभियंता एस.के.दुबे, श्री सी.एम.बाजपेयी, मधु मिंज तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी मुकेश कुमार माथुर छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के प्रकाशन अधिकारी ने दी।

Website | + posts

About us - Owner, Publisher & Editor-BILASANEWS
Address-Ananda Imperial Near New Income Tax Office, Bilaspur, Chhattisgarh
E-mail Bilasanews90983134@gmail.com
The editor does not necessarily agree with the news published in the news portal BILASANEWS.The content of the news is related to It is up to the discretion of the correspondent. This is a Hindi news portal in which the news of the country and the world along with Bilaspur and Chhattisgarh is published. In case of legal dispute in any news published in the portal, the concerned reporter is solely responsible.

Recent Posts