
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा है
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा है । इस के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां–
1) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर – रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04) दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06) दिनांक 27 जून एवं 04 जुलाई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07) दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08) दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09) दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 27 जून, 30 जून एवं 04 एवं 07 जुलाई, 2022 को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
11) दिनांक 29 जून एवं 02, 06 एवं 09 जुलाई,, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12 . दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।


- दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 24 जून, 25 जून एवं 01, 02 एवं 08 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 26, 27 जून एवं 03, 04 एवं 10 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 26 जून एवं 03 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 27 जून, 28 जून एवं 04 एवं 05 जुलाई, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर– भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी – बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- दिनांक 25, 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर – बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
More Stories
बड़ी खबर- रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण एवं रीटा स्टील साइडिंग को जोडने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा,,इस के कारण 68 ट्रेनें हुई रदद्
सभापति ने जिला प्रशासन से मांगा पानी..बताया ..किसानों को सताने लगी बियासी और रोपाई की चिंता..जल्द से जल्द खारंग जलाशय से छोड़ें पानी
लोको पायलेट पद पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को नही दिया गया मौका तो अग्निपथ के जैसे होगा आंदोलन…आम आदमी पार्टी…