
बिलासपुर–बिलासपुर वन मंडल अंतर्गत बेलगहना रेंज में शुक्रवार की देररात एक मादा तेंदुआ की मौत हो गई । घटना की जानकारी सुबह मिली । इसके वन महकमे में हड़कंप मच गया । डीएफओ कुमार निशांत ने घटना की पुष्टि की है उनका कहना था ट्रेन से कटकर मौत हुई है जिले स्तरीय डॉक्टर व स्थानीय डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे।

उनका कहना है कि घटना खोंगसरा के आगे तुलुफ बीट की है । यहां रेलवे ट्रैक है । जंगल की बीच पटरी होने के कारण अक्सर वन्य प्राणीयो का विचरण रहता है । पटरी पार करते समय एक तेंदुआ की ट्रेन से कटकर दो टुकड़े हो गए और उसकी मौत हो गई है । थोड़ी देर में पोस्टमार्टम होगा । मौके पर वन विकास निगम व वनमंडल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद । घटना बेलगहना वन विकास निगम के क्षेत्र के अंर्तगत आता है।
More Stories
बड़ी खबर- रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण एवं रीटा स्टील साइडिंग को जोडने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा,,इस के कारण 68 ट्रेनें हुई रदद्
सभापति ने जिला प्रशासन से मांगा पानी..बताया ..किसानों को सताने लगी बियासी और रोपाई की चिंता..जल्द से जल्द खारंग जलाशय से छोड़ें पानी
लोको पायलेट पद पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को नही दिया गया मौका तो अग्निपथ के जैसे होगा आंदोलन…आम आदमी पार्टी…