
बिलासपुर–बिलासपुर के सबसे बड़े मोबाइल मार्केट में तारबाहर पुलिस ने मारा छापा।राजीव प्लाजा में पुलिस की बड़ी कार्यवाही से मोबाइल दुकानो में मचा हड़कंप,,कई तो दुकान बंद करके भागे।मामले में आई फोन कंपनी ने ही पुलिस से शिकायत की थी।इसलिए राजीव प्लाजा स्थित वीके मोबाइल,,जय माता दी मोबाइल समेत एक अन्य मिलाकर 4 दुकानों में तारबाहर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की है।बताया जा रहा है कि आईफोन के डुप्लीकेट माल बेचने की हुई थी शिकायत।

छापेमार कार्यवाही के दौरान भारी तादाद मे डुबलीकेट एप्पल के कवर,,एप्पल के चार्जर,,एप्पल के हेडफोन समेत अन्य सामान जब्त किये गए है।फिलहाल अगर आप भी जाते है अगर राजीव प्लाजा यह सोचकर कि यहां तमाम सामान ओरिजनल दिए जाते है तो यह आपकी गलत फहमी है।क्योंकि यहां आईफोन समेत अन्य कंपनियों के माल भी डुप्लीकेट ही बेचे जा रहे है सायद जिसपर भी पुलिस को सख्त कदम उठाने की।
देखें वीडियो
More Stories
बड़ी खबर- रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण एवं रीटा स्टील साइडिंग को जोडने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा,,इस के कारण 68 ट्रेनें हुई रदद्
सभापति ने जिला प्रशासन से मांगा पानी..बताया ..किसानों को सताने लगी बियासी और रोपाई की चिंता..जल्द से जल्द खारंग जलाशय से छोड़ें पानी
लोको पायलेट पद पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को नही दिया गया मौका तो अग्निपथ के जैसे होगा आंदोलन…आम आदमी पार्टी…