

बिलासपुर–बिलासपुर जिले के युवकों ने जांजगीर के एक पेट्रोल पंप के पास रखे कंस्ट्रक्शन कंपनी के रोड रोलर को क्रेन की मदद से माजदा में भरकर ले गए। पुलिस ने कबाड़ी व चोर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। . जांजगीर पुलिस बताया कि कोरबा के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का रोड रोलर खराब हो जाने से 6 माह से अकलतरा रोड के एक पेट्रोल पंप में खड़ा था। कंपनी का मुंशी रोड रोलर को 25 नवंबर 2022 को लेने आया तो रोड रोलर वहां से गायब था। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। तब जानकारी मिली कि 20 नवम्बर को दो व्यक्ति बाइक से यहां आए थे और क्रेन की मदद से उसे लिफ्ट कर माजदा में बिलासपुर की ओर ले गए है। उसे रांक में छुपा कर रखा और टुकड़ों में काट कर बिलासपुर अन्य आरोपी व कबाड़ी जगत सिंह ने बेचने के लिए बिलासपुर के बड़े कबाड़ी मो. साहिद से संपर्क किया व 25 रुपए पर बेचने का सौदा तय किया। पुलिस ने टोल नाका में लगे सीसी कैमरे का फुटेज खंगाला। टीम किसान परसदा पहुंची और संदेही जसवंत सिंह भास्कर व उसके चचेरे भाई भूपेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब उन्होंने पेट्रोल पंप में खड़े मशीन को चोरी करने और कबाड़ियों के पास बेचने की बात कबूल की। रोड रोलर के टुकड़े, स्वराज माजदा, बाइक, नकद रुपए, कटर सामानों को जब्त किया है। खरीदार सहित 7 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।
देखें वीडियो
More Stories
एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला सब जूनियर बॉयज फुटबाल चैंपियनशिप का समापन
बिलासपुर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए मेयर और सभापति अंकित गौरहा
शिक्षा को बढ़ावा देने राज्य सरकार कर रहा है छात्राओं को प्रेरित,,सरस्वती सायकल योजना से कम हुई स्कूल की दूरी,,जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया वितरण