

बिलासपुर– नवनियुक्त नगर निगम आयुक्त वासु जैन के निर्देश पर पिछले 2 दिनों से निगम का अतिक्रमण निवारण दस्ता संबंधित क्षेत्रों में जाकर लगातार कार्यवाही कर रही है।इसी कड़ी में आज निगम का अतिक्रमण निवारण हमला प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में गांधी चौक के समीप बने सिटी डिस्पेंसरी से लगे घर का अवैध निर्माण ढहाने के बाद टिकरापारा क्षेत्र स्थित कंसापरा पहुंचा जहां साधना खटीक व उसके परिजनों द्वारा निगम की भूमि पर अवैध निर्माण करते हुए मकान बना लिया गया है।
जिसे ढहाने की करवाई शुरू करते हैं पूरा खटीक परिवार अतिक्रमण अमले पर टूट पड़ा और मारपीट करने पर आमादा हो गए किसी तरह पुलिस की पहल से मामला शांत हुआ और मकान के कुछ हिस्से को छतिग्रस्त कर अवैध निर्माण स्वयं हटा लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिक्रमण निवारण दस्ते के प्रभारी प्रमिल शर्मा के अनुसार खटीक परिवार को अवैध कब्जा थोड़े जाने के पहले ही विजय पुरम कॉलोनी में बने अटल आवास में दो फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं इसके बावजूद खटीक परिवार अवैध कब्जे को छोड़ने की बजाय उसमें बलपूर्वक काबिज़ है जिसे हटाने के लिए 2 दिसंबर को पुनः टीम वहां पहुंचकर पुलिस की उपस्थिति में कार्यवाही करेगी
देखें वीडियो
More Stories
एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला सब जूनियर बॉयज फुटबाल चैंपियनशिप का समापन
बिलासपुर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए मेयर और सभापति अंकित गौरहा
शिक्षा को बढ़ावा देने राज्य सरकार कर रहा है छात्राओं को प्रेरित,,सरस्वती सायकल योजना से कम हुई स्कूल की दूरी,,जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया वितरण