

बिलासपुर–बिलासपुर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा जारी तबादला आदेश में भारी त्रुटि।एसएसपी ने निरीक्षक का डिमोशन कर बना दिया एसआई तो वहीं एसआई का डिमोशन कर बना दिया निरीक्षक।दरअसल शनिवार को एसएसपी पारुल माथुर ने अलग अलग थानों में पदस्थ 12 निरीक्षक व उप निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है।उसमें फैजुल होदा साह जो कि एसआई है लेकिन आदेश में उन्हें निरीक्षक बनाकर थाना सरकंडा भेजा गया।वहीं थाना तारबाहर में पदस्थ निरीक्षक देवेश सिंह राठौर को एसआई बनाकर थाना बिल्हा का चार्ज दे दिया गया।पुलिस प्रशासन द्वारा जारी त्रुटि भरे आदेश को लेकर आमजनों से लेकर मीडिया जगत के लोग बिलासपुर एसएसपी पर सवालिया निशान उठा रहे है।इसके साथ ही पूछ रहे है कि कबतक एसआई के भरोसे थाने चलाया जायेगा,,रक्षित केंद्र में बैठे निरीक्षकों को कब मौका दिया जायेगा थाने की जिम्मेदारी संभालने।
More Stories
एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला सब जूनियर बॉयज फुटबाल चैंपियनशिप का समापन
बिलासपुर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए मेयर और सभापति अंकित गौरहा
शिक्षा को बढ़ावा देने राज्य सरकार कर रहा है छात्राओं को प्रेरित,,सरस्वती सायकल योजना से कम हुई स्कूल की दूरी,,जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया वितरण