
बिलासपुर। गुरुवार को शहर के अमूर्त चित्रकार व्ही. व्ही. रमण किरण की कलाकृतियों की प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। इसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्व विद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो एसएस कुरील ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने की। प्रदर्शनी का उद्घाटन दोपहर तीन बजे किया गया। इंडिया बुक अवार्ड प्राप्त कर चुके अमूर्त चित्रकार व्ही. व्ही. रमण किरण देश के कई बड़े शहरों में अपनी प्रदर्शनी लगा चुके हैं। उन्होंने अपनी कलाकृतियों के विषय में
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष और अन्य अतिथियों को जानकारी दी।

इस दौरान मुख्य अतिथि कुरील और कुलपति बाजपेई ने कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि रमण किरण की कलाकृतियों का कोई जवाब नहीं है। ऐसी कोई पेंटिंग नहीं जिसे कमजोर कहा जा सके। रमण बेहद उम्दा कलाकार है जिनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि ऐसी प्रतिभा हमारे बीच है। विश्वास करना मुश्किल है कि बिलासपुर जैसे शहर में अमूर्त चित्र बनाने वाले चित्रकार मौजूद हैं। कुलपति बाजपेई ने कहा कि जो भी स्टूडेंट्स अमूर्त चित्रों में रुचि रखते हैं उन्हें कलाकार रमण किरण से निरंतर संपर्क में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय में चित्र प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर चर्चा चल रही थी। आज यहां प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण बात है। इस दौरान विश्व विद्यालय की उप कुलसचिव नेहा यादव, सहायक कुलसचिव रामेश्वर राठौर, प्रोफेसर यशवंत पटेल, जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर हर्ष पांडेय, मुकेश यादव,गुलाब साहू आदि उपस्थित थे।
More Stories
बड़ी खबर- रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण एवं रीटा स्टील साइडिंग को जोडने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा,,इस के कारण 68 ट्रेनें हुई रदद्
सभापति ने जिला प्रशासन से मांगा पानी..बताया ..किसानों को सताने लगी बियासी और रोपाई की चिंता..जल्द से जल्द खारंग जलाशय से छोड़ें पानी
लोको पायलेट पद पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को नही दिया गया मौका तो अग्निपथ के जैसे होगा आंदोलन…आम आदमी पार्टी…